इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम में परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। माइकल एथर्टन ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद अब इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में रास्ता आसान हो गया है।
इंग्लैंड ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 124/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 15वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जेसन रॉय ने 38 गेंदों में 61 रनों की धुआंधार पारी खेली और 13वें ओवर में 112 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने टीम को एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर कर दिया था।
इंग्लैंड इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है - माइकल एथर्टन
स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान माइकल एथर्टन ने कहा कि इंग्लैंड इस वक्त टूर्नामेंट में काफी लय में है। उन्होंने कहा,
अब इंग्लैंड के लिए रास्ता काफी आसान हो गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को हराया और उनका नेट रन काफी शानदार है और प्वॉइंट्स भी उनके पास है। वो बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं। गेंदबाजों का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। इयोन मोर्गन ने शानदार कप्तानी की है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत से पहले कप्तान इयोन मोर्गन के फॉर्म पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। मोर्गन का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा था। हालांकि अपनी कप्तानी में उन्होंने केकेआर को फाइनल तक जरूर पहुंचाया था। टी20 वर्ल्ड कप से पहले खराब फॉर्म की वजह से उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की बात भी कही थी। हालांकि अब इंग्लैंड ने दो लगातार मुकाबले जीत लिए हैं और मोर्गन की काफी तारीफ हुई है।