चेन्नई सुपर किंग्स में मुझे लाने का फैसला एम एस धोनी का था- पियूष चावला

सुरेश रैना और एम एस धोनी के साथ पियूष चावला
सुरेश रैना और एम एस धोनी के साथ पियूष चावला

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज पियूष चावला ने कहा है कि उन्हें टीम में लाने का फैसला एम एस धोनी का था। इसके अलावा पियूष चावला ने इस बारे में भी बात की एम एस धोनी अब दोबारा खेलेंगे या नहीं। एम एस धोनी को लेकर पियूष चावला ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

स्पोर्ट्सकीड़ा के फेसबकु पेज पर लाइव चैट के दौरान पियूष चावला ने कई मुद्दों पर बात की। उनसे जब एम एस धोनी के फ्यूचर को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता है कि एम एस धोनी अब दोबारा खेलेंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें:सौरव गांगुली ने थाली में सजाकर विनिंग टीम एम एस धोनी को दी थी- के श्रीकांत

इसके अलावा पियूष चावला ने ये भी बताया कि किस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने एम एस धोनी से खुद के चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किए जाने के बारे में पूछा था।

हम लोग चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे थे। उस दौरान क्रिकेट को लेकर मेरी धोनी से बातचीत हुई और इसी बीच मैंने उनसे ये बात भी पूछ ली कि मुझे टीम में लाने का फैसला किसका था। इसके जवाब में धोनी ने कहा कि ये पूरी तरह से उनका ही फैसला था।

एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पियूष चावला को इस बार की नीलामी में खरीदा था

आपको बता दें कि पियूष चावला इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि केकेआर ने उन्हें इस सीजन की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था और फिर उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ की रकम के साथ पियूष चावला को अपनी टीम में शामिल किया था।

वहीं इसी लाइव चैट के दौरान पियूष चावला ने विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया। चावला ने कहा कि विराट कोहली जल्द ही आईसीसी टूर्नामेंट जीतेंगे।

हम सबको पता है कि विराट कोहली कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जिस तरह से टीम अभी खेल रही है, उसे देखकर यही लग रहा है कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत दूर नहीं है। अगर आप 2019 वर्ल्ड कप को भी देखें तो वो केवल एक खराब दिन था। भारतीय टीम और फैंस की किस्मत खराब थी कि वो खराब दिन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आया। अगर ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने जबरदस्त काम किया है। बड़ी ट्रॉफी अब उनसे दूर नहीं है। मुझे लग रहा है कि ऐसी ट्रॉफी जल्द ही आने वाली है। मेरी बात को याद रखिएगा आईसीसी ट्रॉफी जल्द ही आएगी।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता