ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज (IND vs AUS) में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए। मैच के दूसरे दिन कोहली जब ड्रेसिंग रूम में बैठे थे, तब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में टीम के सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य कोहली के लिए कुछ लाया था, जिसे देखकर वह काफी खुश हुए थे। वायरल वीडियो को देखकर फैंस ने कयास लगाए कि कोहली ने शायद दिल्ली के लोकप्रिय राम के छोले-भटूरे मंगाए हैं।
दरअसल, दिल्ली के रहने वाले विराट कई बार इंटरव्यू में यह बता चुके हैं उन्हें राम के छोले-भटूरे काफी पसंद हैं। जब कोहली का वीडियो वायरल हुआ तो फैंस को यही लगा कि उन्होंने होमग्राउंड पर खाने के लिए छोले-भटूरे मंगवाए हैं।
मैच के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसके पीछे का सच सबके सामने रखा है। उन्होंने बताया कि, यह छोले-भटूरे नहीं थे। वह छोले-कुल्चे थे। कोहली ने भारतीय टीम के कोच को भी इसे खाने के लिए कहा। इस बारे में बताते हुए द्रविड़ ने कहा, कोहली मुझे इसके लिए लुभा रहे थे लेकिन मैंने कहा कि मैं 50 साल का हूं और मैं अब इतना कोलेस्ट्रॉल नहीं संभाल सकता।
कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 25 हजार रन पूरे कर लिए। वह सबसे कम पारियों में इस आकड़ें को पार करने वाले क्रिकेटर हैं। इस मामले में दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। कोहली ने अपनी 549वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में इस आंकड़े को छू लिया। सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 577 पारियां खेली थीं।