2018 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए जब भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ तो उसमें 18 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर का नाम नहीं था। सबने काफी सवाल खड़े किए कि शानदार प्रदर्शन कर रहे सुंदर को टीम में जगह क्यों नहीं दी गई। इसके बाद अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि हर खिलाड़ी को सिर्फ एक विश्व कप में ही खेलने पर जोर दिया जा रहा है, इसीलिए वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन और अनमोलप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ियों को इस बार की टीम में शामिल नहीं किया गया। पिछले विश्व कप में ये टीम का हिस्सा थे। हालांकि इसके 24 घंटे बाद ही जब श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो सुंदर को सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया। इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने चयन के बाद स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में सुंदर ने कहा कि ये काफी अच्छी खबर है कि मुझे टीम में जगह मिली है। हम सबने ये सोचकर क्रिकेट खेलना शुरु किया था, कि एक दिन हमें भारत के लिए खेलना है और इतनी कम उम्र में ये मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा मैं ज्यादा उम्मीद नहीं करता हूं और सिर्फ कड़ी मेहनत पर जोर देता हूं। मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि मुझे मेरी मेहनत का फल एक दिन जरुर मिलेगा। मुझे खुशी है कि अब मुझे इसका इनाम मिला है। जब वॉशिंगटन सुंदर से पूछा गया कि भारतीय टीम में अपने लिए उन्होंने क्या लक्ष्य निर्धारित किया है तो उन्होंने कहा कि मेरा कोई लक्ष्य नहीं है, मैं बस वहां जाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने आपको भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें भारतीय टीम में धोनी के साथ खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर क्रिकेटर धोनी के साथ खेलना चाहता है। आईपीएल में मैंने उनके साथ कुछ मैच खेले हैं, लेकिन देश के लिए उनके साथ खेलना काफी खास अनुभव रहेगा। सुंदर ने कहा कि धोनी गेंदबाजों के लिए चीजें काफी आसान बना देते हैं। गौरतलब है श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बेसिल थम्पी, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा जैसे होनहार खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए कप्तान विराट कोहली को भी आराम देकर रोहित शर्मा को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है।