टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में जितने ज्यादा रिकॉर्ड्स बना दिए हैं, उन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ना विराट कोहली के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
विराट कोहली की अगर बात करें तो वो सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके हैं। हालांकि वो वनडे क्रिकेट में अभी तक 47 शतक लगा चुके हैं और सचिन तेंदुलकर के 49 शतक थे और विराट कोहली अब इस आंकड़े से ज्यादा दूर नहीं हैं। हालांकि टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर अभी विराट कोहली से काफी ज्यादा आगे हैं।
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के काफी बाद खेलना शुरु किया - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक का मानना है कि विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब समय ही नहीं बचा है। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में खेलना शुरु कर दिया था और इससे काफी बड़ा फर्क पड़ता है। विराट कोहली ने काफी बाद में खेलना शुरु किया। ये चार-पांच साल जो हैं इससे काफी फर्क पड़ सकता है। 16 से 21 साल की उम्र तक आप ज्यादा रन बना सकते हैं लेकिन 34 से 40 की उम्र में उस गैप को कम करना आसान नहीं होगा। विराट कोहली ने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है वो काफी जबरदस्त है। चाहे वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तक पहुंच ही जाएं या फिर पीछे रह जाएं लेकिन वो भारत और वर्ल्ड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 94 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए।