श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को नहीं चुना गया। इसके बाद कहा गया था कि उन्हें आराम दिया है। कुछ दिनों बाद उनके यो-यो टेस्ट में फ़ैल होने की बातें सामने आई थी। युवराज सिंह की टीम में वापसी को लेकर गौतम गंभीर ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुआ कहा है कि उनकी वापसी अब काफी मुश्किल होगी।
गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है युवराज सिंह का टीम में आना मुश्किल होगा। चयनकर्ताओं द्वारा आराम दिए जाने की बात पर गंभीर ने कहा कि उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट अधिक नहीं खेला है इसलिए 'आराम' शब्द उनके लिए उचित नहीं होगा। आगे गंभीर ने कहा कि विश्वकप में खिलाने के लिए युवराज को अभी अधिक से अधिक क्रिकेट खिलाना होगा। इसी क्रम में बात करते हुए गंभीर ने कहा कि मीडिया से बात करते हुए चयनकर्ता कुछ भी कहें लेकिन खिलाड़ियों को सच्चाई बताना चाहिए।
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ टीम का चयन करने के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि युवराज के लिए 2019 विश्वकप के मौके खत्म नहीं हुए हैं लेकिन उन्हें कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। युवराज सिंह को इस वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे और टी20 के लिए टीम में शामिल किया गया था। इस दौरान उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चयन को सही साबित कर दिया था। इसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला खामोश ही रहा था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों के तीन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। अंतिम दो वन-डे में उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया गया था। फिटनेस को लेकर भी युवराज पर सवाल उठते रहे हैं। कुछ समय पहले ही उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस पर काम करते हुए देखा गया था। खबरें ऐसी भी आई थी कि फिटनेस टेस्ट में फ़ैल होने की वजह से युवराज को श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया है। बहरहाल युवराज आने वाले समय में टीम का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं। यह समय ही तय करेगा।