पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस बार पाकिस्तानी टीम आसानी से भारतीय टीम को हरा नहीं पाएगी और उन्हें काफी कड़ी चुनौती मिलेगी।
दरअसल पिछली बार यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को बेहद आसानी के साथ 10 विकेटों से हरा दिया था। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाफ ये पहली जीत थी। इससे पहले तक पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में भारत से हार का सामना करना पड़ता था।
दोनों टीमों के बीच एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में आमना-सामना होगा। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि इस बार टीम इंडिया पाकिस्तान को कड़ी चुनौती पेश करेगी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान को दूसरी पारी में गेंदबाजी करने की सलाह दी।
भारतीय टीम पूरी प्लानिंग के साथ आएगी - शोएब अख्तर
क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक शोएब अख्तर ने कहा 'इस बार भारतीय टीम पूरी प्लानिंग के साथ आएगी। इस बार पाकिस्तान का भारत को हराना आसान नहीं होगा। हालांकि अभी मैच के रिजल्ट के बारे में भविष्यवाणी करना मुश्किल है लेकिन मेरा ये मानना है कि पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए और बाद में गेंदबाजी करनी चाहिए। इसकी वजह ये है कि मेलबर्न में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा बाउंस मिलता है।'
शोएब अख्तर के मुताबिक इस मैच के दौरान पूरा स्टेडियम भरा रहेगा। उन्होंने आगे कहा 'मेरे हिसाब से इस बार और भी ज्यादा लोग मैदान में आएंगे। मेलबर्न में लगभग डेढ़ लाख लोग मैच देखने के लिए आएंगे जिसमें से लगभग 70 हजार भारतीय होंगे।'