ऑस्ट्रेलिया से नाता तोड़ने वाले ओपनर को मिली कप्तानी, जानें किस टीम की संभालेंगे कमान

Australia v New Zealand - 2nd Test: Day 3 - Source: Getty
Australia v New Zealand - 2nd Test: Day 3 - Source: Getty

Joe Burns Appointed as Italy Captain: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स इटली को 2026 टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कराने के इरादे से उनकी टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल हुए थे। अब उन्हें टी20 टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट और 6 वनडे मुकाबले खेले। वहीं, उन्होंने इटली के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू जून 2024 में लक्जमबर्ग के खिलाफ खेलते हुए किया था।

भाई की वजह से जो बर्न्स ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया से नाता

टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए चार शतक लगा चुके जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया से इटली शिफ्ट होने का फैसला अपने दिवंगत भाई डोमिनिक बर्न्स को इन्साफ दिलाने के लिए उठाया था, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की क्वीसलैंड ने 2024-25 सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया था। इसी साल फरवरी में उनका निधन हो गया था। वह अपने भाई के सम्मान में इटली की ओर से खेलते हुए 85 नंबर की जर्सी पहनते हैं।

जो बर्न्स के कप्तान की बनने की घोषणा क्रिकेट इटली ने अपने सोशल मीडिया के सहारा लेते हुए की। उन्होंने लिखा, 'जो बर्न्स को आधिकारिक तौर पर टी20 राष्ट्रीय टीम का कप्तान घोषित किया गया है। जून में टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के साथ एक बड़ा साल आने वाला है, जो शुरुआती पॉइंट है। बर्न्स गैरेथ बर्ग की जगह लेंगे जिन्होंने हमारी टीम के साथ शानदार काम किया है। शाबाश जो, हम आपको शुभकामनाएं देते हैं। वर्ल्ड कप आने वाला है।'

जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2020 में मेलबर्न में भारत के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1442 रन बनाए। वहीं, वनडे करियर में बर्न्स सिर्फ 146 रन बना पाए। अब तक खेले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में जो बर्न्स ने 70.33 की औसत से 211 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।

जो बर्न्स बिग बैश लीग, चैंपियंस लीग जैसे निजी टी20 टूर्नामेंट में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। अब तक खेले 93 टी20 मैचों में उन्होंने 1845 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications