महान सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी: विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में शतकों के मामले में अब संयुक्त रुप से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (30 शतक) के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही हैं जिनके 49 एकदिवसीय शतक हैं। कोहली ने भारत और श्रीलंका के बीच पांचवे एकदिवसीय मैच के दौरान नाबाद 110 रनों की पारी खेलकर ये कारनामा किया। शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर कोहली खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतकों के आस-पास तक भी पहुंचने के लिए उन्हें बहुत-बहुत ज्यादा अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। उन्होंने कहा कि ' उनके आस-पास पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं केवल टीम के लिए खेलता हूं। अगर मेरे 90 रन भी बनाने से टीम जीतती है तो मेरे लिए यही खुशी की बात है। रिकी पोंटिंग के 30 शतकों की बराबरी पर कोहली ने कहा कि ' रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ी की बराबरी करना काफी गर्व की बात है। आप इसका लक्ष्य नहीं बनाते हैं क्योंकि वो एक बहुत ही बड़े खिलाड़ी हैं। अपने करियर में इन महान बल्लेबाजों ने जो भी किया उसके लिए एक बल्लेबाज के तौर पर हम सभी महान खिलाड़ियों की काफी कद्र करते हैं। कोहली ने इस बात पर जोर दिया कि एक खिलाड़ी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेल सकता उसके लिए टीम पहले होती है। उन्होंने कहा कि ' मैं टीम के लिए जितना हो सके अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं। आप करियर में जितना आगे बढ़ते हैं ये चीजें अपने आप होती रहती हैं। आप इनके लिए कोई लक्ष्य नहीं बनाते लेकिन इन रिकॉर्ड्स को आप नजरदांज भी नहीं कर सकते क्योंकि जब आप कुछ हासिल कर लेते हैं तो उसकी काफी चर्चा होने लगती है। आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ पांचवे एकदिवसीय मुकाबले में कोहली ने 110 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
Edited by Staff Editor