सचिन तेंदुलकर के खिलाफ खेल चुका इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी बेच रहा पेंटिंग, कहा-'क्रिकेट से ज्यादा पेंटिंग्स से पैसे कमाए'

Neeraj
England Women v Australia Women - Kia Women
England Women v Australia Women - Kia Women's Test Match - Source: Getty

Jack Russell cricketer turned painter: क्रिकेटर से पेंटर बन चुके इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज जैक रसेल ने कहा है कि वह अब ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। जैक की माने तो क्रिकेट खेलकर उन्होंने ज्यादा पैसे नहीं कमाए हैं। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद रसेल ने पेंटिंग को चुना और अब वो एक अच्छे पेंटर हैं। वो हर दिन क्रिकेट से जुड़ी तस्वीरें बनाते हैं और विश्व स्तर पर बेचते हैं। रसेल कई भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ भी खेले हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं।

Ad

रसेल आज भी उतने ही विचित्र हैं जितने अपने क्रिकेट के दिनों में थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में अपनी पेंटिंग बचने वाले रसेल को फ़ोन से बड़ी चिढ़ है। पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं ताकि अपनी पेंटिंग्स का प्रचार कर सकें। रसेल से अगर किसी को मिलना है या बात करनी हो तो उन्हें ईमेल बढ़िया ऑप्शन है। अगर कोई उनसे आमने सामने मिलना चाहता है तो उसके लिए सबसे अच्छी जगह लंदन के मध्य में स्थित क्रिस बीटल्स गैलरी है।

बचपन से कला में रुचि

बचपन से ही रसेल को कला में रुचि थी लेकिन उन्होंने गंभीरता से चित्रकारी इंग्लैंड में क्रिकेट मैचों के दौरान बारिश के दौरान ही शुरू की, जिससे अक्सर उनके साथी खिलाड़ी निराश हो जाते थे। 2019 एशेज सीरीज के उनके कुछ काम 25,000 पाउंड तक में बिके हैं। क्या उन्होंने एक कलाकार के रूप में एक क्रिकेटर से अधिक पैसा कमाया है? इसपर उन्होंने कहा,

हां, मुझे ऐसा लगता है, क्योंकि उन दिनों हमें काफ़ी अच्छा वेतन मिलता था, लेकिन अब उन्हें उतना वेतन नहीं मिलता। आजकल के लोग, अगर आप इंग्लैंड के लिए पांच या दस साल खेल लें, तो आपको दोबारा काम नहीं करना पड़ेगा। अगर आप अपने पैसों का ध्यान रखेंगे, तो आप ठीक रहेंगे।

61 साल की उम्र में रसेल अपने अनोखे बल्लेबाज़ी अंदाज़ और मैदान पर धूप का चश्मा पहनने के लिए जाने जाते थे। स्टंप के पीछे खड़े हो वह एक घिसी-पिटी टोपी ऐसे पहनते थे जैसे वह उनका ही हिस्सा हो। विकेट के पीछे किए गए कारनामों के कारण वह इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर में से एक हैं।

Ad

काउंटी क्रिकेट से संन्यास लेने के काफी समय बाद रसेल अपनी पेंटिंग्स के ज़रिए खेल से जुड़े हुए हैं। राइडर स्ट्रीट स्थित इस गैलरी में जाना क्रिकेट प्रेमियों को पुरानी यादों में खो जाने का अनुभव देता है।

रलेस के कई सारे फॉलोअर्स भारतीय हैं इसलिए उन्होंने हाल ही में रणजीतसिंहजी का चित्र बनाया जो इंग्लैंड के लिए खेलने वाले पहले भारतीय थे। पीटीआई से बातचीत के दौरान रलेस ने कहा,

हर साल मैं इतिहास से किसी न किसी को चित्रित करने की कोशिश करता हूँ। पिछले साल मैंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डगलस जार्डिन को चित्रित किया था, जो एशेज का एक बेहद विवादास्पद किरदार था। इस साल मैंने रणजीतसिंहजी को चुना, एक वजह उनका समृद्ध इतिहास है। अगर आप उनका अध्ययन करें और उनके करियर पर नज़र डालें, तो वे एक रंगीन व्यक्तित्व, स्ट्रोक प्लेयर और एक तरह से पथप्रदर्शक हैं। प्रदर्शनी में यह मेरे पसंदीदा में से एक है। भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा समय में मैच चल रहे हैं और मुझे लगा कि यह ऐसा करने का सही समय है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications