न्यूजीलैंड ने किया नए गेंदबाजी कोच का ऐलान, भारत को 108 रन पर कर दिया था ढेर

Entertainment India 2011 - Source: Getty
जैकब ओरम को न्यूजीलैंड ने बनाया अपना कोच

New Zealand Appointed New Bowling Coach : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंडिया टूर से पहले बड़ा फैसला लिया है। न्यूजीलैंड बोर्ड ने पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब ओरम को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। जैकब ओरम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 7 अक्टूबर को अपना पद संभाल लेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही न्यूजीलैंड टीम में अधिकारिक तौर पर गेंदबाजी कोच का पद खाली था और अब इस पर जैकब ओरम की नियुक्ति हुई है।

जैकब ओरम को इससे पहले अंतरिम तौर पर गेंदबाजी कोच बनाया गया था। पिछले साल के आखिर में जब कीवी टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था तो उस वक्त ओरम टीम के बॉलिंग कोच थे। उनकी कोचिंग में टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और मेंस टी20 वर्ल्ड कप में भी वो टीम के साथ थे। जैकब ओरम ने अपना कोचिंग करियर 2014 में शुरु किया था, जब उन्हें न्यूजीलैंड ए का कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने इसके अलावा न्यूजीलैंड महिला टीम की भी कोचिंग की थी।

जैकब ओरम के पास है कोचिंग का काफी अनुभव

जैकब ओरम के पास दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स में भी कोचिंग करने का अनुभव है। न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश टूर्नामेंट में वो सेंट्रल हिंड्स के कोच थे। इसके अलावा टी10 लीग में वो असिस्टेंट कोच रह चुके हैं। जबकि साउथ अफ्रीका टी20 में गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने अपने करियर में न्यूजीलैंड के लिए 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। कीवी टीम का कोच बनने पर जैकब ओरम ने खुशी जताई है। उन्होंने एक बयान जारी करके कहा,

न्यूजीलैंड टीम के साथ मुझे दोबारा जुड़ने का मौका मिल रहा है और मैं इससे काफी खुश हूं। उस टीम में दोबारा आना, जो मेरे लिए काफी मायने रखती है और मेरे जीवन का अहम हिस्सा रही है काफी सम्मान की बात है। मैं काफी एक्साइटेड हूं कि मुझे इस टीम के साथ आगे जुड़े रहने का मौका मिल रहा है।

आपको बता दें कि जैकब ओरम का प्रदर्शन गेंदबाज के तौर पर भारत के खिलाफ भी काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 2002 में ऑकलैंड में खेले गए वनडे मैच में इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर कीवी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने भारत को 108 रन पर ही समेट दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications