World Cup 2019: जैक्स कैलिस ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्ड कप इलेवन, तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल

धोनी-कोहली
धोनी-कोहली

वर्ल्ड कप 2019 इस समय चल रहा है और भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का रिजर्व डे है। पहले दिन बारिश हुई थी इसलिए खेल बुधवार को फिर से शुरू होगा। इस सबके बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक्स कैलिस की ऑलटाइम वर्ल्ड कप इलेवन की बात करते हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी गई है।

ओपनर बल्लेबाजी के लिए कैलिस ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर को चुना है। इसके बाद तीसरे नम्बर के लिए टीम को संतुलन प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना गया है। चौथे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम है। मध्यक्रम में पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का नाम शामिल किया गया है।

इस टीम में छठे स्थान पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ को शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल किया गया है। शॉन पोलक, वसीम अकरम, वकार युनिस को तेज गेंदबाजी के लिए जगह मिली है। शेन वॉर्न एकमात्र स्पिनर के तौर पर कैलिस की टीम में शामिल किये गए हैं।

कैलिस की टीम में भारत से सबसे अधिक तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से दो, दक्षिण अफ्रीका से भी दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। पाकिस्तान के भी दो नाम इस एकादश में शामिल है। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड से कोई खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं है।

जैक्स कैलिस की ऑलटाइम वर्ल्ड कप इलेवन इस प्रकार है:

ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, एंड्रू फ्लिंटॉफ, महेंद्र सिंह धोनी, शॉन पोलक, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, वकार यूनिस।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links