जैक कैलिस ने बताया World Cup 2023 में कौन सा बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन, भारतीय खिलाड़ी का नहीं लिया नाम

South Africa Training Session and Press Conference
South Africa Training Session and Press Conference

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ल्ड कप में वो कौन सा बल्लेबाज होगा जो सबसे ज्यादा रन बनाएगा। जैक कैलिस के मुताबिक इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। कैलिस के मुताबिक भारत में जिस तरह के कंडीशंस रहेंगे जोस बटलर को वो काफी पसंद आ सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड को इस बार भी वर्ल्ड कप के लिए फेवरिट माना जा रहा है। कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस अंदाज में इंग्लैंड अपनी क्रिकेट खेलती है उसकी वजह से इस बार भी वो टूर्नामेंट के लिए फेवरिट हैं। वहीं जैक कैलिस का मानना है कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर सबसे ज्यादा रन भी बना सकते हैं।

जोस बटलर बनाएंगे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन - जैक कैलिस

आईसीसी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए वीडियो में जैक कैलिस से पूछा गया कि वर्ल्ड कप 2023 में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बना सकता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। मेरा मानना है कि उन परिस्थितियों में जोस बटलर काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और इंग्लैंड के लिए भी वर्ल्ड कप अच्छा जाएगा।

जोस बटलर की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 165 वनडे मैचों में 41.49 की औसत से 4647 रन बनाए हैं। इस दौरान बटलर ने 11 शतक लगाए हैं और 24 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि भारत में वनडे मैचों में उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने भारत में आठ मैचों में 11.85 की साधारण औसत से सिर्फ 83 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now