Who is Jafer Chohan: इंग्लैंड ने हाल ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वेस्टइंडीज के दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान किया। इस दौरे पर व्हाइट बॉल के मुकाबले खेले जाने हैं, जिसके अंतर्गत तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होनी है। इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी है, जिसमें से एक नाम जाफर चौहान का भी है। जाफर की चयन के बाद से ही काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि उन्होंने अभी तक घरेलू क्रिकेट में सिर्फ टी20 फॉर्मेट ही खेला है। इसके बावजूद उन्हें नेशनल टीम में चुन लिया गया है।
कौन हैं जाफर चौहान?
22 वर्षीय जाफर चौहान एक लेग स्पिनर हैं और उनका जन्म 11 जुलाई, 2002 को कैमडेन, मिडलसेक्स में हुआ था। जाफर के क्रिकेट सफर की शुरुआत यॉर्कशायर के साथ हुई और क्लब ने 2023 में उन्हें एक साल के रूकी कॉन्ट्रैक्ट के तहत अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले यह गेंदबाज मिडिलसेक्स के लिए खेलता था। जाफर ने 2022 में नेशनल काउंटी लीग में हिस्सा लिया और अपनी टीम को टूर्नामेंट जिताने में अहम योगदान भी दिया। इसके बाद, उन्हें साउथ एशियन क्रिकेट अकादमी ने साइन कर लिया और वह इस अकादमी से इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।
जो रुट और बेन डकेट को कर चुके हैं आउट
साउथ एशियन क्रिकेट अकादमी में प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण उन्हें काउंटी की दूसरी 11 में मौका मिला। इस दौरान जाफर ने 2022 में इंग्लैंड के जो रुट और बेन डकेट को नेट्स में आउट किया था। इसी वजह से उन्हें यॉर्कशायर के लिए ट्रायल का मौका भी मिला। इसके बाद, 2023 में जाफर ने विटालिटी टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर के लिए अपना डेब्यू भी किया। अपने टी20 करियर में चौहान अब तक 23 मैचों में 23.18 की औसत से 22 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/14 रहा है, जो यॉर्कशायर के टी20 इतिहास के तीसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं।
रेहान अहमद के बैकअप के रूप में जाफर चौहान को 2023 हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के स्क्वाड का कुछ समय के लिए हिस्सा थे, लेकिन 2024 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया गया था। हालांकि, पिछले महीने बिग बैश लीग में शामिल किए गए इंग्लैंड के 14 खिलाड़ियों में से एक नाम जाफर चौहान का भी था, जहां वह सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं उन्होंने हाल ही में यॉर्कशायर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को तीन और वर्षों के लिए बढ़ा दिया।