Galle Marvels vs Jaffna Kings, Final : जाफना किंग्स ने लंका प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में जाफना किंग्स ने गाले मार्वल्स को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले मार्वल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में जाफना किंग्स ने इस टार्गेट को 15.4 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। राइली रोसो ने धुआंधार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उनकी इस पारी की बदौलत जाफना किंग्स ने 5 सीजन में चौथी बार लंका प्रीमियर लीग का टाइटल जीता।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गाले मार्वल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 6 और कप्तान निरोशन डिकवेला सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कुल मिलाकर 24 रन तक टीम के 3 विकेट गिर गए। इसके बाद टिम साइफर्ट और भानुका राजपक्षा ने पारी को संभाला। साइफर्ट ने 37 गेंद पर 2 चौका और 4 छक्के की मदद से 47 रन की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा भानुका राजपक्षा ने 34 गेंद पर 8 चौका और 6 छक्के की मदद से 82 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जाफना की तरफ से असिता फर्नांडो ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए।
कुसल मेंडिस और राइली रोसो ने मुकाबले को किया एकतरफा
टार्गेट का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर उन्हें बड़ा झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज पैथमु निसांका बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कुसल मेंडिस और राइली रोसो ने मिलकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने गाले मार्वल्स के गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। मेंडिस और रोसो ने 15.4 ओवर मे 185 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को चैंपियन बना दिया। इस दौरान मेंडिस ने 40 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। जबकि राइली रोसो ने 53 गेंद पर 9 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 106 रन की पारी खेली।