एबी डीविलियर्स का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूटा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सिर्फ 23 गेंदों में जड़े 118 रन 

जेक फ्रेजर मैकगर्क ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये

साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने 8 अक्टूबर को अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दी। 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ दिया और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। मैकगर्क ने सिर्फ 29 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड किया।

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने तस्मानिया के खिलाफ यह कारनामा किया। हालाँकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज की तूफानी पारी के बावजूद उनकी टीम को मुकाबले में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए तस्मानिया ने कप्तान जॉर्डन सिल्क के 116 और कालेब ज्वेल के 90 रनों की मदद से 435/9 का स्कोर बनाया, जो ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है। जवाब में साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम मैकगर्क के जबरदस्त शतक के बावजूद 46.4 ओवर में 398 रन बनाकर आउट हो गई।

जेक फ्रेजर मैकगर्क ने जड़ा लिस्ट ए इतिहास का सबसे तेज शतक

अपनी टीम के लिए ओपन करते आये जेक फ्रेजर मैकगर्क ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और एबी डीविलियर्स के लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में सिर्फ 31 गेंदों में सबसे तेज लिस्ट ए शतक का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब टूट गया। मैकगर्क ने 12वें ओवर में आउट होने से पहले 38 गेंदों में 125 रन बनाये। उनकी पारी में 10 चौके और 13 छक्के शामिल रहे।

उन्होंने अपनी पारी के दौरान सबसे तेज शतक के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। युवा बल्लेबाज ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और ग्लेन मैक्सवेल के 19 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now