Jake Fraser-McGurk flop performance against Scotland: एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 7 सितंबर से समाप्त हो गई। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और स्कॉटलैंड की हालत खराब करते हुए 3-0 से सूपड़ा साफ किया। स्कॉटलैंड के खिलाफ कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए लेकिन इस सीरीज से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने काफी निराश किया। उन्हें डेविड वॉर्नर का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था लेकिन वह अपने प्रदर्शन से छाप नहीं छोड़ पाए।
डेब्यू टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी पहचान एक विस्फोटक ओपनर के तौर पर बनाई है और स्कॉटलैंड से अच्छी विरोधी टीम उन्हें अपनी डेब्यू टी20 सीरीज के लिए नहीं मिल सकती थी लेकिन वह इसका फायदा ही नहीं उठा पाए। अपने डेब्यू टी20 मैच में मैकगर्क ने तीन गेंद का सामना किया और फिर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। इसके बाद, दूसरे टी20 मैच में 16 गेंद पर 16 रन की धीमी पारी खेली, जबकि शनिवार को खेले गए तीसरे टी20 में मैकगर्क एक बार फिर खाता खोलने में नाकाम रहे और 4 गेंद खेलकर आउट हो गए। इस तरह उन्होंने तीन पारी खेलकर सिर्फ 16 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल बढ़ी
जेक फ्रेजर-मैकगर्क के निराशाजनक प्रदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स की चिंता भी निश्चित रूप से बढ़ाने का काम किया होगा। इसकी बड़ी वजह है कि मैकगर्क ने डेब्यू आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और माना जा रहा है कि दिल्ली की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है। हालांकि, मैकगर्क जिस तरह का बल्लेबाजी प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे जरूर दिल्ली कैपिटल्स सोच में पड़ सकती है। इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों में 234.04 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल रहे। स्कॉटलैंड के खिलाफ निराशाजनक सीरीज के बाद, मैकगर्क के पास 11 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और फिर इसके बाद वनडे सीरीज में मौका होगा कि वह खुद के बल्ले से धमाल करें और अपनी काबिलियत दिखाएं।