Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज जाकिर अली कन्कशन के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बाहर होने के बाद, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी महिदुल इस्लाम अंकोल को टीम में शामिल किया गया है। जाकिर अली को नेट प्रैक्टिस के दौरान कन्कशन की समस्या हुई।
बांग्लादेश के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की चोट को लेकर टीम के फिजियो बैजेदुल इस्लाम खान ने एक बयान जारी कर कहा,
"जाकिर अली को कल (27 अक्टूबर) अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते कन्कशन की समस्या हुई। उन्हें पहले भी कई बार कन्कशन का शिकार हो चुके हैं और अभी भी उनमें इसके लक्षण दिख रहे हैं। उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए, उन्हें ठीक होने में कुछ समय लग सकता है। ऐतिहात के आधार पर, उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।"
जाकिर अली की जगह मिला अनकैप्ड महिदुल इस्लाम को मौका
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जाकिर अली के चोटिल होने के बाद 25 साल के युवा अनकैप्ड खिलाड़ी महिदुल इस्लाम अंकोल को मौका दिया गया है। ये मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ढाका डिवीजन की तरफ से खेलता है और अब तक 43 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें वो 1934 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 118 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है, जो उनके करियर का इकलौता शतक है। लेकिन इस बल्लेबाज में काबिलियत की कोई कमी नहीं है।
सीरीज में बराबरी करना चाहेगी बांग्लादेश टीम
बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा टेस्ट मैच 29 अक्टूबर, मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की थी और सीरीज में 1-0 से आगे है। बांग्लादेश की कोशिश होगी कि इस दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज सीरीज में बराबरी कर ले। बांग्लादेश ने हाल ही में भारत का दौरा किया था, लेकिन टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। वहीं टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश को निराशा ही झेलनी पड़ी थी और उसमें भी क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।