Karachi Kings beat Multan Sultan: पाकिस्तान सुपर लीग में शनिवार को डबल हेडर खेला गया जिसका दूसरा मुकाबला काफी हाई स्कोरिंग रहा। इस मैच में दोनों पारियों में मिलाकर 470 रन बने और डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स को बेहतरीन जीत मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने अपने कप्तान मोहम्मद रिजवान के नाबाद 105 रनों की पारी के दम पर 234 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में कराची किंग्स ने जेम्स विंस के केवल 43 खेलों में खेली गई 101 रनों की पारी के दम पर मैच अपने नाम कर लिया। PSL डेब्यू पर वॉर्नर कुछ खास नहीं कर पाए और छह गेंद में केवल 12 रन बना सके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने बेहतरीन शुरुआत की थी और रिजवान ने लगातार रन बनाए। एक छोर पर रिजवान खड़े थे लेकिन दूसरे छोर से शुरुआत में कुछ विकेट गिरे। पावरप्ले में मुल्तान ने 63 रन बना लिए थे। हालांकि कामरान गुलाम ने केवल 19 गेंद में 36 रनों की पारी खेली। इसके बाद माइकल ब्रेसवेल केवल 17 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। रिजवान ने 63 गेंद का सामना करते हुए 105 रन बनाए। उनकी पारी में नौ चौके और पांच छक्के शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची ने धुआंधार शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर में ही 44 के स्कोर पर उन्होंने वॉर्नर का विकेट गंवा दिया।
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरे ओपनर टिम साइफर्ट भी आउट हुए। हालांकि उन्होंने 16 गेंदों में 32 रनों का योगदान दे दिया। इसके बाद शान मसूद खाता भी नहीं खोल सके और सातवें ओवर में 79 के स्कोर पर टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया। यहां से विंस और खुशदिल शाह के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 142 रन जोड़ दिए और मुल्तान को मैच से बाहर कर दिया। 43 गेंद का सामना करके 101 रन बनाने वाले विंस रन आउट हुए। उनकी पारी में 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे। खुशदिल ने 37 गेंद में 60 रन बनाए। चार गेंद और चार ही विकेट शेष रहते कराची ने मैच अपने नाम कर लिया।