James Anderson wants to play Franchise Cricket: इन दिनों पूरे विश्व में टी20 लीग्स का बोलबाला देखने को मिल रहा है। लगभग हर देश में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेली जा रही है। इसमें मेंस और वूमेंस दोनों तरह की लीग्स शामिल हैं। इस बीच इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी टी20 लीग्स में खेलने की इच्छा व्यक्त की है।
जेम्स एंडरसन ने 10 साल पहले खेला था टी20 मैच
दाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज ने टी20 मैच 10 साल पहले खेला था। पिछले ही महीने एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रिटायरमेंट के बाद वह इंग्लैंड की टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के समापन के बाद वह इस रोल को निभाते रहेंगे या नहीं, इसे लेकर कुछ कह पाना अभी मुश्किल है।
वहीं, इस बीच एंडरसन ने खुलासा करते बताया कि उन्होंने अपने करियर को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। फाइनल वर्ड पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से अच्छे से वाकिफ हूं कि इंग्लैंड अब दोबारा नहीं खेल पाऊंगा। लेकिन मैंने अपने करियर को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। मैं द हंड्रेड को देखता हूं और उसमें गेंद स्विंग होते हुए देखता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि ये मैं अब भी कर सकता हूं। मुझे नहीं लगता कि ये विकल्प है या नहीं, क्योंकि मैंने कभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेला।'
इसके साथ उन्होंने घरेलू क्रिकेट को लेकर भी बात की। एंडरसन ने कहा कि घरेलू क्रिकेट खेलना अभी भी मेरे लिए एक विकल्प है। जिस तरह से मैं महसूस कर रहा हूं और जिस तरह से मैं सालों से गेंदबाजी कर रहा हूं। उस हिसाब से लगता है कि मेरे अंदर अभी भी घरेलू क्रिकेट खेलने का दम है।
जेम्स एंडरसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
जेम्स एंडरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 991 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के दिग्गज ने आखिरी बार टी20 मैच 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ऐसे में अगर एंडरसन टी20 लीग में खेलते हैं तो उनके खेलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।