इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने संन्यास की खबरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संन्यास की खबरों को अफवाह बताया है और कहा है कि उनका अभी रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है।
जेम्स एंडरसन ना केवल इंग्लैंड बल्कि पूरी दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वो दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि धीरे-धीरे उनका करियर अब समापन की तरफ बढ़ रहा है।
जेम्स एंडरसन ने संन्यास की खबरों को किया दरकिनार
जेम्स एंडरसन के मुताबिक जब किसी सीरीज में आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और टीम को करारी शिकस्त मिलती है तो फिर रिटायरमेंट की अफवाह जरूर उड़ती है। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है।
उन्होंने टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में कहा "दुर्भाग्य से मैं कई ऐसे टूर पर ऑस्ट्रेलिया आया जो इंग्लैंड के लिए काफी खराब गया। जब आप बुरी तरह हार जाते हैं तो फिर अनिश्चितता की स्थिति बनी रहती है। आप सोचते हैं कि अब आगे क्या करना है लेकिन कप्तान और सीनियर प्लेयर्स से मेरी बात हुई और मैं आगे खेलना जारी रखूंगा।"
एंडरसन ने आगे कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में वो इस वक्त काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्हें उनकी गेंदबाजी में कोई भी दिक्कत नहीं आ रही है।
आपको बता दें कि समय-समय पर जेम्स एंडरसन के संन्यास की अफवाह उड़ती रहती है। इससे पहले भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान भी उनके संन्यास की अफवाह उड़ी थी और तब भी उन्होंने इसी तरह से नकार दिया था और कहा था कि वो आगे खेलना जारी रखेंगे।