जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे

India  v England - 5th Test Match: Day Three
India v England - 5th Test Match: Day Three

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने गेंदबाजी में एक नया इतिहास रच दिया है। वो टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट नहीं ले पाया था लेकिन एंडरसन ने ये कारनामा कर दिखाया। उन्होंने भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान कुलदीप यादव को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की।

जेम्स एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से लेकर अभी तक वो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज थे और अब 700 विकेट लेने का कारनामा भी उन्होंने कर दिखाया है।

जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच के तीसरे दिन एंडरसन ने कुलदीप यादव को विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर अपना 700वां विकेट पूरा किया। जेम्स एंडरसन के अब 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट हो गए हैं। इस दौरान वो 32 बार पांच विकेट हॉल और 3 बार 10 विकेट हॉल ले चुके हैं। जेम्स एंडरसन वर्ल्ड क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे अब शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) ही हैं। अगर एंडरसन 9 विकेट और चटका देते हैं तो फिर वो शेन वॉर्न से भी आगे निकल जाएंगे।

आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन पिछले कई साल से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे हैं। इस फॉर्मेट में अपना करियर लंबा करने के लिए उन्होंने वनडे और टी20 नहीं खेला और इसी वजह से अब वो टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन अपने करियर में अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं। उनके 700 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा।

Quick Links