जेम्स एंडरसन ने खुद को इंग्लैंड टीम से बाहर किए जाने को लेकर एक बार फिर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
लंकाशायर टीम के फोटो सेशन के दौरान जेम्स एंडरसन
लंकाशायर टीम के फोटो सेशन के दौरान जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने खुद को इंग्लैंड टेस्ट टीम से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एंडरसन के मुताबिक उन्होंने अब इस बारे में सोचना बंद कर दिया है और उनके कंट्रोल में जो चीजें हैं उस पर वो ध्यान दे रहे हैं।

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान जब हुआ तो उसमें दो बड़े नाम गायब थे। टीम के दो सबसे सफल गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद जेम्स एंडरसन ने अपना करियर खत्म होने की भी आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि मैं यही प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरा सफर यहां पर ना समाप्त हो। अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है और वो जोश और जज्बा बरकरार है।

मेरा पूरा ध्यान अभी काउंटी क्रिकेट पर है - जेम्स एंडरसन

एंडरसन अब लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं और इससे पहले उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा "मैंने खुद को टीम से बाहर किए जाने के बारे में सोचना बंद कर दिया है। मैंने इसे एक तरफ कर दिया है। वो मेरे कंट्रोल में बिल्कुल नहीं था। मुझे उस चीज पर फोकस करना होगा जिस पर मैं कंट्रोल कर सकूं और वो चीज है लंकाशायर के लिए जितना हो सके बेहतरीन गेंदबाजी करना। मुझे अभी भी लगता है कि मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं।"

इससे पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भी ब्रॉड और एंडरसन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। जो रूट ने कहा है कि दोनों प्लेयर्स को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है तो इसका मतलब ये नहीं कि उनका सफर अब समाप्त हो गया है। उनको आगे मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now