ये सुनकर काफी अच्छा लगा कि मैं अभी भी इंग्लैंड टीम में वापसी कर सकता हूं, दिग्गज गेंदबाज का बयान

Nitesh
Hampshire v Lancashire - LV= Insurance County Championship
Hampshire v Lancashire - LV= Insurance County Championship

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टीम में अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये सुनकर काफी अच्छा लगा कि वो अभी भी इंग्लैंड टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं। एंडरसन के मुताबिक उन्हें और स्टुअर्ट ब्रॉड को ये साबित करना होगा कि वो अभी भी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं, भले ही उनका रिकॉर्ड कितना शानदार क्यों ना रहा हो।

जो रूट के इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इस मौके पर इंग्लैंड के नए मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं।

हमें अच्छा प्रदर्शन करके अपने आपको साबित करना होगा - जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन के मुताबिक वो और ब्रॉड अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। बीबीसी रेडियो लंकाशायर से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "स्टुअर्ट और मैं यही सोच रहे थे कि हमारा करियर यहां पर ना समाप्त हो। इसलिए ये सुनकर काफी अच्छा लग रहा है कि हमारे लिए अभी भी चांस है। इसका मतलब ये हुआ कि हमें अपनी काउंटी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और अपने आपको साबित करना होगा कि हम प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के हकदार हैं। अब हमें एक तरह की क्लैरिटी मिल गई है जो काफी अच्छी बात है।"

जेम्स एंडरसन ने आगे ये भी कहा कि वो बेन स्टोक्स की कप्तानी में खेलने और टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा "मैं टीम का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। पिछले कुछ साल हमारे लिए मुश्किल रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि अब इंग्लैंड को टेस्ट मैचों में जीत की पटरी पर लौटना होगा।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications