CWC 2023 : इंग्लैंड और भारत के बीच करीबी फाइनल की हुई भविष्यवाणी, इंग्लिश दिग्गज ने विजेता टीम को लेकर भी दी प्रतिक्रिया 

इंग्लैंड और भारत को जेम्स एंडरसन ने खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल किया
इंग्लैंड और भारत को जेम्स एंडरसन ने खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल किया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) की शुरुआत को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टूर्नामेंट के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनके मुताबिक, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होगा और इंग्लिश टीम करीबी मुकाबले में जीत दर्ज करेगी।

मौजूदा वर्ल्ड कप में, इंग्लैंड की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही और उन्हें पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, भारत की शुरुआत शानदार रही और टीम ने अपने पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी।

जेम्स एंडरसन ने बताये सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों के नाम

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर बात करते हुए, टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को चार सेमीफाइनलिस्ट के रूप में चुना और फाइनल में अपनी टीम इंग्लैंड के विजेता होने की बात कही। एंडरसन ने कहा,

सेमीफाइनल में इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें होंगी। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जिस तरह से वापसी की, वो मुझे पसंद आया। उनकी बल्लेबाजी मजबूत है और उनके पास गेंदबाजी में भी अच्छे विकल्प हैं। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी आगे जाने के करीब होंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा। मैं इंग्लैंड को फाइनल में भारत को हराते देख सकता हूँ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार के बाद, इंग्लैंड की टीम वापसी को बेकरार होगी और उन्हें कम भी नहीं आँका जा सकता है। टीम अपने निडर एप्रोच के लिए जानी जाती है और उनसे मजबूत वापसी की उम्मीद की जा सकती है। टूर्नामेंट में जोस बटलर की टीम को अपना अगला मुकाबला 10 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। हालाँकि, इस मुकाबले में बेन स्टोक्स नहीं होंगे और वो लगातार दूसरे मुकाबले से बाहर बैठेंगे। स्टोक्स को हिप इंजरी हुई है और इसी वजह से उनको नहीं खिलाया जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now