जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने जब अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि वह वर्ल्ड के सबसे सफल तेज गेंदबाज बनने वाले हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपनी धारदार गेंदबाजी से जेम्स एंडरसन ने लगातार इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एंडरसन ने अपने इस सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगा था कि मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं हूँ।
एंडरसन ने कहा कि मेरे लिए ये 15 साल अविश्वसनीय रहे हैं। कुक को देखा कि वह कितना खेले और मैं खुद के इस मुकाम को लेकर काफी खुश हूँ। मुझे लगा कि मैं काफी अच्छा नहीं हूं। मुझे लगा कि यह काउंटी क्रिकेट से बहुत बड़ा कदम है। मुझे याद है कि नासिर का नजरिया मेरे लिए ठीक नहीं था। मैं काफी रन दे चुका था। मेरी पहली गेंद भी नो-बॉल थी। मैं काफी नर्वस था इसलिए मुझे लगा कि इसमें (टेस्ट) मेरे कदम बहुत दूर हैं।
जेम्स एंडरसन सफलतम गेंदबाजों में शामिल
उल्लेखनीय है कि एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में इस समय 616 विकेट हैं और वह अभी सक्रिय हैं इसलिए यह टैली और आगे जाएगी। वह मुरलीधरन, वॉर्न और कुंबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजों में वह नम्बर एक पर हैं। हालांकि इस स्तर तक आने में उन्होंने काफी समय और मेहनत भी खर्च की है। इंग्लैंड की टीम को कई मैचों में बेहतरीन सफलता दिलाने का श्रेय जेम्स एंडरसन को ही जाता है।
एंडरसन ने अपनी सफलता को लेकर कहा कि इसमें कुछ साल लग गए। मुझे लगता है कि दुनिया में बेहतर टीमों के खिलाफ कुछ प्रदर्शन करना, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी टीमों के खिलाफ खेलना आदि बेहतर रहा। एक बार जब आप दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं, तब आप महसूस कर सकते हैं कि आप वास्तव में उस स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं। मैं ऐसा कर सकता हूँ, यह सोचने के लिए मुझे कुछ दौरे और कुछ साल लग गए।