जेम्स एंडरसन ने अपने संन्यास की अटकलों पर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में खेलते हुए अपनी फिटनेस का स्तर दिखाया था
जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में खेलते हुए अपनी फिटनेस का स्तर दिखाया था

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने उन सभी ख़बरों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि वह जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (ENG vs IND) के अंतर्गत खेले गए सभी चार मैचों में शिरकत की और इंग्लैंड को अहम मौकों पर विकेट निकालकर दिए। एंडरसन ने भी कहा कि उन्हें इस सीरीज के दौरान बिलकुल भी ऐसा नहीं लग रहा था कि वह 39 वर्ष के हैं और हमेशा की तरह खेलते हुए उन्हें अच्छा महसूस हो रहा था।

Ad

एंडरसन सीरीज के दौरान शानदार गति से गेंदबाज कर रहे थे और उन्हें देखकर बिलकुल भी ऐसा भी नहीं लग रहा था कि वह लगातार खेलने से थकान महसूस कर रहे हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने चार मैचों में 15 विकेट चटकाए थे और इस दौरान दो बार उन्होंने विपक्षी कप्तान विराट कोहली का विकेट भी चटकाया था।

जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह भारत के खिलाफ सीरीज के पांचों टेस्ट मैच खेल पाएंगे। ओवल के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट में एंडरसन ने काफी गेंदबाजी थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कहा कि वह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थे।

एंडरसन ने द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा,

मैं इस सीरीज में सभी पांच मैच खेलने की उम्मीद से नहीं उतरा था। इस सीरीज में हम गेंदबाजों को थोड़ा और अधिक रोटेट कर सकते थे लेकिन परिस्थितियों की वजह से हम ऐसा नहीं कर पाए। ओवल में ज्यादा गेंदबाजी करना अच्छा नहीं था लेकिन मुझे उम्मीद थी कि कुछ दिनों के आराम और रिकवरी कार्य के बाद मैं फिर से खेल सकता हूँ। मैंने इस सीरीज में हमेशा की तरह अच्छा महसूस किया है।

इंग्लैंड के लिए एक और समर सीजन खेल सकता हूं - जेम्स एंडरसन

Ad

जेम्स एंडरसन का मानना है कि वह इंग्लैंड के लिए अगला समर सीजन भी खेल सकते हैं। दिग्गज गेंदबाज को उम्मीद है कि दौरों के बीच गैप की वजह से उन्हें अपना वर्कलोड मैनेज करने में मदद मिलेगी। एंडरसन ने आगे लिखा,

एक और समर सीजन खेलने का मतलब है कि मैं दिसंबर में एशेज भी खेलूंगा। मैंने अपनी योजनाओं में वेस्टइंडीज के दौरे को भी शामिल कर रखा है। बुधवार को अगले समर सीजन के लिए कार्यक्रम जारी हुआ है। शुरुआत में तीन टेस्ट हैं और उसके बीच में आराम करने और रिकवर करने के लिए बड़ा अंतर है। यह मेरे लिए मैनेज करना आसान लगता है। एशेज दौरे पर परिवार और यात्रा करने और क्वारंटीन सम्बन्धी नियमो को लेकर संदेह है।

देखना दिलचस्प होगा कि जेम्स एंडरसन एक और समर सीजन खेलते हैं तो वह अपने नाम किन बड़ी उपलब्धियों को दर्ज करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications