James Anderson Likes Pat Cummins Bowling Action : इंग्लैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने आखिरी टेस्ट मैच से पहले बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का गेंदबाजी एक्शन काफी पसंद है। जेम्स एंडरसन ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ एक मैच के दौरान उन्होंने पैट कमिंस का ही एक्शन करके विकेट चटकाया था। इसी वजह से उनका एक्शन उन्हें काफी ज्यादा पसंद है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का ये आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा।
मैंने श्रीलंका में पैट कमिंस का गेंदबाजी एक्शन कॉपी किया था - जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह से पैट कमिंस के गेंदबाजी एक्शन को कॉपी करके विकेट लिया था। उन्होंने टैलेंडर्स पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे पैट कमिंस का एक्शन वास्तव में काफी पसंद है। श्रीलंका के गाले में एक टेस्ट मैच खेला जा रहा था। लंच के बाद मैं काफी थका हुआ महसूस कर रहा था। मार्क वुड मिड ऑफ पर खड़े थे और मैंने कहा कि अब मैं पैट कमिंस के एक्शन को कॉपी करने जा रहा हूं और उनकी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करुंगा। मुझे उस ओवर में विकेट मिल गया और वुड ने कहा कि तुम्हे हर समय इसी तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए। पैट कमिंस का स्नैप काफी बेहतरीन है। जब वो अपने एक्शन पर होते हैं तो सबकुछ ऐसा लगता है कि काफी जल्दी-जल्दी हो रहा है। चुंकि मैं थका हुआ था तो इसी वजह से मैंने उसी स्पीड को रीक्रिएट करने की कोशिश की और ये काम कर गया।
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन अब अपने 21 साल के लंबे करियर को अलविदा कह देंगे। उन्होंने 2003 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अभी तक 187 टेस्ट मैच में 700 विकेट लिए हैं। वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।