इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन ने दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एंडरसन ने जितने विकेट अपने करियर में हासिल कर लिए हैं उतने विकेट अब कोई भी तेज गेंदबाज नहीं हासिल कर पाएगा।
जेम्स एंडरसन की अगर बात करें तो इस वक्त वो अपना 179वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं और अभी तक उन्होंने 25.94 की औसत से 682 विकेट चटका दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 बार पांच विकेट हॉल और तीन बार 10 विकेट हॉल अपने करियर में लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वो इस वक्त तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न का नाम आता है। हालांकि तेज गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन पहले नंबर पर हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड 571 विकेटों के साथ दूसरे और ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकेटों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
जेम्स एंडरसन जितने विकेट कोई भी नहीं ले पाएगा -माइकल एथर्टन
द टाइम्स के लिए लिखे अपने कॉलम में माइकल एथर्टन ने जेम्स एंडरसन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
टेस्ट क्रिकेट में अब जेम्स एंडरसन से ज्यादा विकेट कोई भी तेज गेंदबाज नहीं ले पाएगा। रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और उससे भी बड़े रिकॉर्ड बनते हैं लेकिन मेरा मानना है कि एंडरसन का रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा। जब तक टेस्ट क्रिकेट खेला जाएगा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड कायम रहेगा। एंडरसन के पीछे स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिन्होंने अभी तक 571 विकेट लिए हैं लेकिन अब वो ज्यादा टेस्ट मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। ब्रॉड के बाद अगर आप देखें तो टिम साउदी हैं जिन्होंने 355 विकेट लिए हैं लेकिन वो काफी पीछे हैं। 40 साल की उम्र में भी इस तरह की गेंदबाजी करना काफी शानदार है। शायद ही कोई तेज गेंदबाज इतने ज्यादा टेस्ट मैच अब खेल पाएगा।