इंग्लैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने लॉर्डस में होने वाले एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेम्स एंडरसन ने कहा कि जिस तरह से एजबेस्टन टेस्ट मैच में फैंस ने हर एक दिन के खेल का जमकर लुत्फ उठाया था, उसी तरह का खेल उन्हें लॉर्ड्स में भी देखने को मिलेगा। एंडरसन के मुताबिक एक मैच हारने के बाद उनकी टीम अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं करेगी और उसी आक्रामक रवैये के साथ खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर डिक्लेयर करके एक साहसिक फैसला लिया था लेकिन आखिर में आकर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके लिए इंग्लैंड टीम की काफी आलोचना भी हुई। कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि इंग्लैंड को अपनी पारी उस वक्त डिक्लेयर नहीं करनी चाहिए थी।
हम इससे भी ज्यादा आक्रामक तरीके से खेलेंगे - जेम्स एंडरसन
हालांकि इंग्लैंड के कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों ने साफ कह दिया है कि एक हार के बाद अपने एप्रोच में बदलाव नहीं करेंगे। जेम्स एंडरसन ने कहा "हम लोग इससे भी ज्यादा पॉजिटिव, आक्रामक और एंटरटेनिंग मुकाबला खेलेंगे। हम चाहते हैं कि लोग जब अपने घर जाएं तो उनके चेहर पर खुशी हो जैसा एजबेस्टन टेस्ट मैच के हर दिन हुआ था। सीरीज में 1-0 से पीछे होने का मतलब ये नहीं है कि हम कुछ अलग करेंगे। हमने ये दिखाया कि अगर हम इसी तरह खेलते रहे तो फिर अगले चार मुकाबले जीत सकते हैं।"
जेम्स एंडरसन की अगर बात करें तो एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान उनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। वो दोनों ही पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ एक ही विकेट ले पाए। ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में वो जरूर दमदार वापसी करना चाहेंगे।