IND vs ENG: जेम्‍स एंडरसन ने दी इंग्लिश गेंदबाजों को चेतावनी, कहा- भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना होगा चुनौतीपूर्ण

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Four
जेम्‍स एंडरसन को इंग्‍लैंड के गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के महान तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) ने भारत (India Cricket Team) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले अपनी टीम के गेंदबाजों के लिए चेतावनी जारी की है। एंडरसन ने कहा कि भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना इंग्लिश गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। एंडरसन ने साथ ही कहा कि वो अपने अनुभव से साथी गेंदबाजों की मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगा। इंग्‍लैंड ने एक दशक से ज्‍यादा समय से भारत में टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार उसकी कोशिश इस सूखे को समाप्‍त करने की होगी।

इंग्‍लैंड ने भारत में आखिरी टेस्‍ट सीरीज 2012 में जीती थी। इसके बाद 2021 में इंग्‍लैंड सीरीज जीत के करीब पहुंचा था, लेकिन फिर वह चूक गया और भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की। जेम्‍स एंडरसन छठी बार भारतीय दौरे पर आ रहे हैं। वो इंग्‍लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

एंडरसन ने द टेलीग्राफ से बातचीत में कहा कि वो अपने अनुभव को युवाओं तक पहुंचाने पर ध्‍यान देंगे। तेज गेंदबाज ने कहा, 'मेरी जिम्‍मेदारी है कि लोगों तक अपनी जानकारी दूं। हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने पहले कभी भारत में गेंदबाजी नहीं की। तो उनके लिए एकदम अलग तरह की चुनौती होगी। हम उनकी मदद करने की कोशिश करेंगे।'

जेम्‍स एंडरसन का एशिया में रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं है। उन्‍होंने भारत में 13 टेस्‍ट खेले और 34 विकेट हासिल किए। एंडरसन का भारत में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/40 है, जो कि 2006 में लिया था। 2006, 2008, 2012, 2016 और 2021 में भारत दौरे पर आने वाले एंडरसन ने स्‍वीकार किया कि इंग्लिश टीम पूरी तरह अपनी पेस गेंदबाजी पर निर्भर नहीं रहेगी।

एंडरसन ने कहा, 'सिर्फ चार तेज गेंदबाज भारत आए हैं तो हम उनसे ज्‍यादा गति और स्विंग की उम्‍मीद नहीं कर रहे हैं। उनकी भूमिका थोड़ी अलग होगी। आपको इंग्‍लैंड जैसे ज्‍यादा गेंदबाजी करने को नहीं मिलेगी, लेकिन आपके ओवर महत्‍वपूर्ण होंगे।'

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी जेम्‍स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रोबिंसन और गस एटकिंसन के कंधों पर होगी। स्पिन विभाग की अगुवाई जैक लीच संभलेंगे, जिन्‍हें टॉम हार्टले और शोएब बशीर का साथ मिलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now