James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कुछ समय पहले कहा था कि उनका अभी खुद के करियर पर विराम लगाने का कोई इरादा नहीं है लेकिन अब लगता है कि उन्हें ना चाहते हुए ऐसा करना पड़ेगा। हाल ही में एक रिपोर्ट के जरिए यह खुलासा हुआ है कि एंडरसन जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। दरअसल, इंग्लैंड की रेड बॉल टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम ने उनसे मुलाकात करके अकेले में बातचीत की और उन्हें टीम के भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। माना जा रहा है कि दोनों के बीच बातचीत एक गोल्फ राउंड के दौरान हुई।
गौरतलब हो कि इंग्लैंड टीम इस गर्मी में 6 टेस्ट मैच खेलेगी, जिसमें उन्हें वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 3-3 मुकाबले खेलने हैं। द गार्जियन की रिपोर्ट की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, जो कि जेम्स एंडरसन का घरेलू मैदान है। ऐसे में यह मैच दिग्गज तेज गेंदबाज के करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हो सकता है।
नए गेंदबाजी आक्रमण को मौका देना चाहती है इंग्लैंड की टीम
दरअसल, इंग्लैंड टीम स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के युग के बाद, एक नए पेस अटैक पर काम करना चाहती है, जो लंबे समय तक जिम्मेदारी संभाले। एंडरसन से उम्र में चार साल छोटे ब्रॉड ने पिछले साल एशेज ड्रॉ होने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन जिम्मी ने अपना करियर आगे बढ़ाया। बता दें कि, इंग्लैंड 2025-26 में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा और उस समय एंडरसन की उम्र 43 साल हो जाएगी।
41 वर्षीय एंडरसन ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने थे। उनसे पहले जिन दो गेंदबाजों ने ऐसा किया था, वो स्पिनर थे। सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708 विकेट) ही अब टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में उनसे आगे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही वॉर्न को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लेंगे।
हाल ही में भारत दौरे पर नजर आये जेम्स एंडरसन ने खुद को अच्छे आकर में बताया था और आगामी गर्मियों के सीजन के लिए उत्साहित भी थे। Tailenders podcast पर उन्होंने कहा था कि मैं गर्मियों के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा खेलूं और टीम में अपनी जगह बना सकूं। मैं और खराब नहीं हो रहा हूं। मैं निश्चित रूप से अब तक की सबसे अच्छी स्थिति में हूं। मेरा खेल जहां भी है, मुझे पसंद है और मुझे अभी भी हर दिन नेट पर बेहतर प्रदर्शन करने का आनंद मिलता है। टीम में मेरी जगह पक्की नहीं है, इसलिए मुझे खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, ताकि मैं साबित कर सकूं कि मैं गर्मियों में (होने वाले मैचों में टीम में) जगह बनाने के लायक हूँ।