991 इंटरनेशनल विकेट ले चुके गेंदबाज को मिली गुड न्यूज, जबरदस्त लीग में खेलते आएंगे नजर; जानें किस टीम का बने हिस्सा 

Northamptonshire Steelbacks v Lancashire Lighting - Vitality Blast Men - Source: Getty
मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ जेम्स एंडरसन

Manchester Originals Sings James Anderson: इंग्लैंड में खेले जाने वाले टूर्नामेंट द हंड्रेड के नए सीजन की शुरुआत 5 अगस्त से होनी है। इसके लिए अभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। वैसे तो सभी टीमों ने अपने स्क्वाड मार्च में हुए ड्राफ्ट के माध्यम से तैयार कर लिया था लेकिन अभी भी वाइल्ड कार्ड के माध्यम से खिलाड़ियों को साइन करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को साइन किया है। ऑरिजिनल्स ने वाइल्डकार्ड के अपने दो चयनों में से एक के रूप में एंडरसन को चुना। अगर उन्हें सीजन के दौरान डेब्यू का मौका मिलता है तो वह इमरान ताहिर (43 साल, 149 दिन) के बाद टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे।

Ad

द हंड्रेड के ड्राफ्ट में जेम्स एंडरसन को किया गया था नजरअंदाज

जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय तक अपना जलवा दिखाया। हालांकि, करियर के आखिरी कुछ सालों में वह सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आए लेकिन उनकी चमक कम नहीं हुई। अपने करियर के दौरान एंडरसन ने टी20 क्रिकेट कम ही खेला लेकिन संन्यास के बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी लीग खेलने की इच्छा जाहिर की थी। जानकारी के अनुसार, तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए भी अपना नाम भेजा था लेकिन उन्हें शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली थी। वहीं इसी साल मार्च में द हंड्रेड ड्राफ्ट के लिए भी एंडरसन ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन वहां भी उन्हें चुनने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि, अब मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स ने इस दिग्गज को वाइल्ड कार्ड पिक के रूप में साइन कर लिया है।

Ad

कैसा रहा है जेम्स एंडरसन का करियर

जेम्स एंडरसन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी और अपना आखिरी मैच 2024 में खेला था। इस दौरान एंडरसन को व्हाइट बॉल क्रिकेट की तुलना में रेड बॉल से ज्यादा सफलता मिली। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट में 704 विकेट लिए। वहीं तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 991 विकेट अपने नाम किए। वहीं ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 52 मैचों में 55 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications