3 star players failed to make place in NZ Champions Trophy squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी का हर किसी को इंतजार है। ये मेगा इवेंट क्रिकेट गलियारों में करीब 8 साल के बाद वापसी करने जा रहा है। जिसके लिए अब एक के बाद एक टीमों का स्क्वाड सामने आ रहा है। 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड टीम का भी ऐलान कर लिया गया है।
इस मेगा इवेंट के लिए कीवी टीम की कमान मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है, जिसमें एक से एक स्टार खिलाड़ियों की फौज मौजूद है। न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन, डेवॉन कॉनवे, डैरिल मिचेल जैसे बड़े नाम मौजूद हैं लेकिन टीम में कई और भी बड़े खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के वो 3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें स्क्वाड में नहीं मिल सकी जगह।
3. जेम्स नीशाम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए पिछले काफी समय से खेल रहे स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशाम को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह नहीं मिल सकी। इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मेगा इवेंट के लिए इग्नोर कर दिया। नीशाम ने कीवी टीम के लिए 76 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 28.20 की औसत से 1495 रन बनाने के अलावा 71 विकेट भी झटके हैं।
2. एडम मिल्ने
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। जहां कुछ युवा तेज गेंदबाजों को शामिल किया है लेकिन एडम मिल्ने को मौका नहीं दिया । इस कीवी गेंदबाज ने अपनी नेशनल टीम के लिए ठीक-प्रदर्शन किया है। मिल्ने को कीवी टीम के लिए अब तक 50 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें वो 57 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
1. ईश सोढ़ी
पाकिस्तान और यूएई की सरजमीं पर आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए ईश सोढ़ी को नहीं चुना गया। यहां की कंडीशन को देखते हुए न्यूजीलैंड के स्टार स्पिन के चुने जाने की पूरी संभावना थी। लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 54 वनडे मैच खेले हैं और 64 विकेट हासिल किए हैं।