जेम्स नीशम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने को लेकर उत्साहित

जेम्स नीशम
जेम्स नीशम

जेम्स नीशम इस बार आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं। जेम्स नीशम ने कहा है कि इस बार उनका प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहेगा। इसके अलावा जेम्स नीशम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का फायदा उन्हें आईपीएल में मिलेगा। आगे जेम्स नीशम ने कहा कि मैं आईपीएल में आया था तब ज्यादा उम्र नहीं थी लेकिन अब मुझे इसका भी फायदा मिलेगा।

पीटीआई से बातचीत करते हुए जेम्स नीशम ने कहा कि मैं लम्बे समय बाद आईपीएल में खेल रहा हूँ। उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में यहाँ आना रोमांचक है। पिछली बार जब पिछली बार आईपीएल में खेला था तब युवा और प्रतिभाशाली था लेकिन मुझे खेल की ज्यादा समझ नहीं थी। मुझे यह भी नहीं पता था कि सफलता के लिए किस चीज की जरूरत होती है और यह मेरे लिए एक चुनौती थी।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो सुरेश रैना की जगह आईपीएल में खेल सकते हैं

जेम्स नीशम हैं रोमांचित

किंग्स इलेवन पंजाब में क्रिस गेल और केएल राहुल जैसे दिग्गजों के साथ खेलने को लेकर यह ऑल राउंडर काफी रोमांचित नजर आ रहा है। आईपीएल में इससे पहले वह 2014 के कोलकाता नाइटराइडर्स से खेल चुके हैं। नीशम को 2014 में हुए आईपीएल में ही खेलने का मौका मिला था। हालांकि वह सिर्फ चार मैच ही खेल पाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होने के बाद उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला।

जेम्स नीशम
जेम्स नीशम

जब जेम्स नीशम ने आईपीएल में डेब्यू किया था तब उनकी उम्र महज 23 साल थी। उस समय के साथ तुलना करने पर आज उनकी उम्र और अनुभव दोनों काम आएँगे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए वह एक बेहतरीन ऑल राउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल के होने से नीशम के लिए खेलना इतना आसान नहीं होगा। तेज गेंदबाज की जगह शामिल करके उन्हें खिलाया जा सकता है। इससे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी बढ़ जाएगा।

Quick Links