James Vince Hits Seagull with Shot in BBL 2025: क्रिकेट का खेल भले ही देखने में काफी रोमांचक लगता है, लेकिन कई बार मैच के दौरान ऐसी घटना घट जाती है जिसे भुला पाना मुश्किल हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2025 के 28वें मैच में भी इसी तरह की एक घटना घटी, जिसमें जेम्स विंस के जबरदस्त शॉट से एक बेजुबान परिंदा बुरी तरह से घायल हो गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
दरअसल, गुरुवार को हुए मैच में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने थीं। सिडनी की बल्लेबाजी के दौरान दसवें ओवर के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। मेलबर्न की ओर से इस ओवर को जोएल पेरिस ने किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स विंस ने सीधे बल्ले से हवा में स्ट्रेट बाउंड्री की तरफ खेला। बाउंड्री के पास सीगल पक्षियों का बड़ा झुंड बैठा हुआ था। इसी दौरान गेंद तेजी से नीचे की तरफ आई और इनमें से एक पक्षी को जाकर लगी।
जेम्स विंस के शॉट से पक्षी हुआ घायल
गेंद लगने से पक्षी के पंख इधर-उधर उड़ने लगे और वो बुरी तरह से घायल हो चुका था। अन्य पक्षियों की तरह उसने भी उड़ने की कोशिश की, लेकिन वो उड़ नहीं पाया। भले ही इस गेंद पर विंस को चौका मिला, लेकिन उनका ध्यान पक्षी की तरफ था।
आप भी देखें यह वीडियो:
मुकाबले की बात करें, तो जेम्स विंस ने 44 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई।
मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी को 16 रन से दी शिकस्त
मैच में सिडनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए मेलबर्न ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। मेलबर्न की तरफ से सबसे अधिक रन ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से निकले। उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
जवाबी में सिडनी की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना पाई और 16 रन से मैच हार गई। मैक्सवेल को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने।