बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पूर्व राष्ट्रीय हेड कोच जैमी सिडंस (Jamie Siddons) को दो साल के लिए अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hassan) ने पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया के सिडंस स्थानीय क्रिकेटरों के साथ अलग क्षमता से काम करेंगे।
नजमुल हसन ने कहा, 'उम्मीद है कि वो फरवरी में आएंगे और हम तय करेंगे कि वो कहां काम करेंगे। अगर हमें लगा कि हाई परफॉर्मेंस में उनकी जरूरत है तो वो उस भूमिका के लिए काम करेंगे। और अगर हमें महसूस हुआ कि उनकी जरूरत अंडर-19 में है, तो वो वहां काम करेंगे और अगर उनकी जरूरत सीनियर राष्ट्रीय टीम में है, तो उनको वहां भेजा जाएगा।'
बांग्लादेश की टीम जब विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में असफल हुई थी तो कुछ दिनों के बाद जैमी सिडंस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इस बीच बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने जलाल युनूस को क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन नियुक्त करके सभी संदेहों पर विराम लगाया।
पिछले दो कार्यकाल से बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस का अधिकांश हिस्सा चलाने वाले अकरम खान ने कहा कि वो अब इसका हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए पारिवारिक प्रतिबद्धता का हवाला दिया। अकरम ने 21 दिसंबर को क्रिकबज से बातचीत में कहा था, 'मैं बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन को जारी नहीं रखना चाहता हूं। मैं यहां लंबे समय तक रहा। तो मुझे मानसिक और शारीरिक ब्रेक की जरूरत है।'
जलाल अब क्रिकेट ऑपरेशंस पर ध्यान देंगे
नजमुल हसन ने बोर्ड में पद लेने के बावजूद कोई स्टैंडिंग समिति नहीं बनाई। नजमुल ने चयरमैन से कहा कि जब तक नई समिति नहीं बन जाती, तब तक पुरानी स्टैंडिंग समिति ही काम करे। नजमुल ने कहा, 'जलाल युनूस, हमारे जलाल भाई अब क्रिकेट ऑपरेशंस पर ध्यान देंगे। देखिए पहले ऐसा होता था कि मैं हर मामले पर सफाई देता था, लेकिन अब यह मामला नहीं है। उन्हें अपनी संबंधित समितियों के लिए फैसले लेना होंगे और वो मीडिया के सवालों के जवाब देंगे।'
पिछली दो बार मीडिया समिति के चेयरमैन जलाल ने कहा कि उनकी प्रमुख जिम्मेदारी राष्ट्रीय ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल लौटाने का है।
जलाल ने कहा, 'मेरे ख्याल से मेरा प्रमुख लक्ष्य राष्ट्रीय ड्रेसिंग रूम में स्वस्थ माहौल लाना है। अगर हम टीम प्रबंधन, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच अच्छा माहौल ले आए तो हम सही दिशा में होंगे।'