PSL 10: डिफेंडिंग चैंपियंस की विजयी शुरुआत, कैरेबियन ऑलराउंडर ने गेंदबाजी से ढाया कहर; फीके रहे शाहीन अफरीदी

Neeraj
PSL 10, Pakistan Super League, Jason Holder, Lahore Qalandars, Islamabad United
कोलिन मुनरो और साहिबजादा फरहान (photo credit- X/@thePSLt20)

Islamabad United beat Lahore Qalandars: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज हो चुका है। सीजन के पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कलंदर्स की पूरी टीम केवल 139 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यूनाइटेड ने केवल 17.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। उन्हें यह बड़ी जीत दिलाने में न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने बड़ी अहम भूमिका निभाई।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए कलंदर्स की शुरुआत काफी खराब रही थी और चार रन के स्कोर पर ही उन्होंने ओपनर फखर ज़मान का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 30 के स्कोर पर दूसरे ओपनर मोहम्मद नईम भी पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए अब्दुल्लाह शफीक ने एक छोर संभाले रखा और रन बनाते रहे। हालांकि दूसरे छोर से कलंदर्स ने लगातार विकेट गंवाए जिसकी वजह से उनकी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। कलंदर्स के गेंदबाजों में होल्डर का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा जिन्होंने अपने चार ओवर में केवल 26 रन खर्च किए और चार विकेट चटकाए। कप्तान शादाब खान ने भी 3.2 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।

आसान से दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और केवल आठ रन के स्कोर पर ही एंड्रिएस गूस आउट हो गए। आसिफ अफरीदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। हालांकि दूसरे विकेट के लिए साहिबजादा फरहान और मुनरो के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई। नौवें ओवर में फरहान को हारिस रऊफ ने आउट किया। 24 गेंद में 25 रनों की अपनी पारी में उन्होंने तीन छक्के लगाए। इसके बाद मुनरो और सलमान अली आगा ने मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मुनरो ने 42 गेंद में नाबाद 59 और सलमान ने 34 गेंद में नाबाद 41 रनों की पारी खेली। कलंदर्स के लिए आसिफ अफरीदी ने चार ओवर में केवल 15 रन खर्च किए और एक विकेट चटकाए। कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी काफी महंगे रहे और चार ओर में 38 रन खर्च कर गए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications