PSL 2025 Anthem Released : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) जल्द ही शुरू होने वाली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुपर लीग की पूरी तैयारियां कर ली हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तानी सुपर लीग का यह सीजन दसवां सीजन है। आगामी PSL सीजन 10 के 10वें संस्करण का जश्न मनाने के लिए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक तौर पर एंथम जारी किया है, जिसमें कई प्रसिद्ध गायक और सुपरस्टार शामिल हैं। इस एंथम को पाकिस्तानी सुपर लीग के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। वहीं इस गाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसे देख फैंस पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आपको दिखाते हैं कमेंट्स
पाकिस्तान सुपर लीग ने पीएसएल 10 का एंथम 'एक्स देखो' जारी किया
आगामी पीएसएल संस्करण के लिए पीसीबी द्वारा आधिकारिक तौर पर "एक्स देखो" शीर्षक वाला गाना जारी कर दिया गया है, जिसमें जोशीले ग्राफिक्स और पाकिस्तानी गायक अपनी धुन से क्रिकेटर्स के जोश को हाई कर रह रहे हैं। पाकिस्तान फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रह हैं, यह गाना एनर्जी से भरा हुआ है।
पाकिस्तान सुपर लीग के नौ सफल सीजन के बाद , दसवां सीजन भी रोमांचक सीजन होने वाला है, जिसमें ढेर सारे कलाकार, संगीत की धूम और मैदान पर शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। फैंस भी सुपर लीग के लिए काफी उत्साहित हैं। पाकिस्तानी सिंगर ने इस गाने में अपने- अपने ढ़ंग से खूब जान फूंकी है। गाने की शुरुआत पाकिस्तानी सिंगर अली जफर की आवाज से होती है। वहीं नताशा बेग ने अपनी एनर्जैटिक आवाज से गाने की लय को साधा हुआ है। भारतीय फैंस इस गाने के जरिए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि तुम्हारे क्रिकेट का ये हाल है फिर भी तुम लोग पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट की बात कर रहे हो, शर्म करो पाकिस्तानियों शर्म करो।
अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा क्रिकेट खेलने के अलावा बाकी सब कर रहे हैं ये लोग।
इस सॉन्ग से अच्छे तो बॉलीवुड के सॉन्ग होते हैं।
एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि समझ नहीं आया ये एंथम पाकिस्तान सुपर लीग के लिए है या फिर एलम मस्क के लिए।