Pakistan lost second ODI vs New Zealand: न्यूजीलैंड के दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्हें वनडे सीरीज में लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में तेज गेंदबाज नसीम शाह नहीं खेल रहे थे, लेकिन हारिस रउफ को सिर में चोट लगने के बाद नसीम को कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनाकर मैदान में लाया गया। उन्होंने बल्लेबाजी में इसका पूरा लाभ उठाया और वनडे में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 292/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 208 के स्कोर पर ढेर हो गई। 84 रन से मैच जीतते हुए न्यूजीलैंड ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है।
कीवी ओपनर्स ने 54 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को शानादर जीत दिलाई थी। इसके बाद बीच में लगातार विकेट गिरे और 132 के स्कोर तक आधी कीवी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। विकेटकीपर बल्लेबाज माइकल हे और मुहम्मद अब्बास के बीच छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। अब्बास 41 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि हे ने एक छोर से आक्रमण जारी रखा और 78 गेंदों में नाबाद 99 रन बना दिए। उनकी पारी में सात चौके और सात छक्के शामिल थे।
स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के पहले पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। नौ के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने वाली इस टीम ने 65 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में बाबर आजम भी शामिल थे जो केवल एक रन बनाकर आउट हुए। फहीम अशरफ और नसीम शाह के बीच 60 रनों की एक अच्छी साझेदारी नौवें विकेट के लिए हुई। अशरफ 80 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नसीम ने अकेले जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया और 44 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। वनडे में यह उनका पहला अर्धशतक था। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए।
पहला वनडे जीत चुकी कीवी टीम ने इसके साथ ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। पाकिस्तान का शर्मनाक दौरा लगाकार जारी है।