'मेरी बेहतरीन गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी का बड़ा योगदान है'

भारत (India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड के साथ अपने संबंधों पर कहा कि पूर्व कीवी तेज गेंदबाज ने उन्हें लगातार विकसित होने में मदद की है और अपने गेंदबाजी भण्डार में नई चीजों को जोड़ने की कोशिश की है। बुमराह ने यह भी कहा कि जब मैं मुंबई इंडियंस के साथ नहीं भी होता हूँ, तब भी मैं उनसे बातचीत करने की कोशिश करता हूँ।

मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें बुमराह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं हमेशा उनसे बात करने की कोशिश करता हूं, तब भी जब मैं यहां (मुंबई इंडियंस) और भारतीय टीम के साथ नहीं हूं। इसलिए यह एक अच्छा सफर रहा है और उम्मीद है कि हर साल मैं कुछ नया सीखता रहूंगा और अपनी गेंदबाजी में नई चीजें जोड़ने की कोशिश करूंगा। उसमें उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई है। यह अब तक एक अच्छा रिश्ता रहा है और उम्मीद है कि यह आने वाले कई सालों तक जारी रहेगा।

जसप्रीत बुमराह ने शेन बॉन्ड से मुलाकात के बारे में बताया

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं उनसे (बॉन्ड से) पहली बार 2015 में मिला था। एक बच्चे के रूप में मैंने उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा था और हमेशा न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी करने के लिए और वह किस तरह से काम करते थे, इस बात से मैं बहुत रोमांचित था। जब मैं उनसे यहाँ मिला, तो यह एक अच्छा अनुभव था। उन्होंने मेरी मदद की और मैदान पर अलग चीजों को आजमाने के लिए मेरे दिमाग को खोल दिया। हर साल यह रिश्ता और मजबूत हुआ है।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह को शेन बॉन्ड के साथ काम करने का मौका मिला और आईपीएल में खेलने के बाद ही वह भारतीय टीम में आए और अब दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में उनका नाम लिया जाता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now