Fan advice to Hardik Pandya about marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर खबरें हैं कि वह ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी करने से पहले हार्दिक पांड्या का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा वहीं नताशा संग तलाक के बाद भी हार्दिक पांड्या का नाम कई हसीनाओं के साथ सुनना को मिला। वहीं आईपीएल के दौरान ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को मुंबई इंडियंस की बस में चढ़ते हुए देखा गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
इस वीडियो के बाद से फैंस का मानना है कि दोनों अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन दोनों एक दूसरे के रिश्ते में हैं। वहीं जैस्मिन वालिया की हर पोस्ट पर हार्दिक पांड्या का लाइक इस बात की गवाही देता है कि दोनों एक- दूसरे से अंजान नहीं है। इन सबके बीच जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे एक फैन ने हार्दिक पांड्या जैस्मिन वालिया संग शादी करने के लिए सोचने की सलाह दी है वहीं एक अन्य फैन ने उन्हें नताशा स्टेनकोविक से पैचअप करने की सलाह दी है। आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला।
फैंस ने हार्दिक पांड्या को दी खास सलाह
शुक्रवार दोपहर जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल जैस्मिन वालिया ने अपने न्यू म्यूजिक एलबम की छोटी सी क्लिप शेयर की है, जिसमें अपने म्यूजिक सॉन्ग पर किलर मूव्स और हॉट अदाएं दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कुछ फैंस को जैस्मिन वालिया का यूं डांस करना पसंद नहीं आया।
एक फैन ने जैस्मिन वालिया के वीडियो पर तंज कसते हुए हार्दिक पांड्या सलाह दी, फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि हे भगवान हार्दिक सर क्या यह आपका भविष्य है, नहीं प्लीज शादी करने से पहले इस बारे में सोचिए। वहीं एक अन्य फैन ने जैस्मिन वालिया पर तंज कसते हुए लिखा कि प्लीज जैस्मिन वालिया से शादी मत करना,नताशा स्टेनकोविक से पैचअप कर लो।
