Fan request to Jasmin Walia for Hardik Pandya: ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया का नाम भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा है, तलाक के तुरंत बाद हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया की सेम लोकेशन की तस्वीरें वायरल हुईं थीं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से तो दोनों के अफेयर की खबरें सोशल- मीडिया की सुर्खियों में बनीं हुईं हैं। भारत-पाकिस्तान मैच में जैस्मिन भारतीय टीम को सपोर्ट करती दिखी थीं। हार्दिक पांड्या की शानदार पारी पर उनकी फ्लाइंग किस भी वायरल हुई थी। उनके अंदाज और स्टाइलिश लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लियाय़ एक बार फिर से जैस्मीन और हार्दिक के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी। कहा जा रहा है कि दोनों एक -दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इसपर अभी तक दोनों में से किसी ने भी कुछ कहा नहीं है।
गौरतलब है कि दोनों एक- दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं और एक- दूसरे की पोस्ट को बखूबी लाइक भी करते हैं। वहीं फैंस भी दोनों की पोस्ट पर एक दूसरे के लिए कमेंट करते रहते हैं। इसी बीच जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने कमेंट बॉक्स में हार्दिक पांड्या का जिक्र कर उनके खास रिक्वेस्ट की है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।
फैन ने जैस्मिन वालिया से की स्पेश्ल रिक्वेस्ट
शनिवार शाम जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, शेयर की गई तस्वीरों में जैस्मिन वालिया अपना हॉट लुक फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आ रही हैं। ब्लैक वन पीस ड्रेस और हाई हील्स में जैस्मिन वालिया बला की खूबसूरत लग रही हैं।
फैंस भी उनके लुक्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने जैस्मिन वालिया से स्पेशल रिक्वेस्ट की है। फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि वह हार्दिक पांड्या संग उनकी एक सेल्फी देखना चाहता है। वहीं एक अन्य फैन ने नताशा इस वक्त जैस्मिन वालिया से जेलस फील कर रही हैं।

फैंस हार्दिक पांड्या की लाइफ में नताशा की जगह पूरी तरह से जैस्मिन वालिया को देखना चाहते हैं, फैंस चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या, जैस्मिन वालिया से शादी कर अपना घर फिर से बसा लें।