IND vs AUS: 'हर समय भारतीय बल्‍लेबाजों से एक कदम आगे रहना मुश्किल', ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज का खुलासा

India Australia Cricket
जेसन बेहरनडॉर्फ ने कहा कि भारतीय बल्‍लेबाजों से आगे निकलना मुश्किल है

भारत (India Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलिया को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में विशाल स्‍कोर बनाने के बावजूद एक गेंद शेष रहते दो विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।

ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हर समय भारतीय बल्‍लेबाजों से एक कदम आगे नहीं रह सकते हैं।

बेहरनडॉर्फ ने कहा, 'भारत के सभी खिलाड़ी अच्‍छे हैं। हमेशा उनसे एक कदम आगे रहना मुश्किल है। शायद हमें अपनी गति, लाइन और लेंथ में बदलाव करना पड़े ताकि उनको परेशान कर सकें।'

जेसन बेहरनडॉर्फ से जब पूछा गया कि पावरप्‍ले में आपकी क्‍या भूमिका है, तो तेज गेंदबाज ने जवाब दिया कि स्विंग खोजना और भारतीय ओपनर्स को मुश्किल में डालना। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं काफी भाग्‍यशाली रहा कि जब भी भारत में खेला तो जल्‍द ही स्विंग मिली। यही वजह है कि मैं अपनी ताकत पर अड़ा रहा और शुरुआत से ही स्विंग हासिल करने की कोशिश की ताकि पावरप्‍ले में विकेट निकाल सकूं। मैं यही चीज अब तक करने में कामयाब रहा हूं।'

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साथ ही बताया कि भारत में गेंदबाजी करने से उन्‍हें क्‍या सबसे बड़ी सीख मिली। उन्‍होंने कहा, 'सबसे प्रमुख बात यह कि शुरुआत से स्विंग हासिल करने की कोशिश करूं और यह मेरी ताकत है तो उस पर टिके रहने की कोशिश करता हूं। मेरी कोशिश सीधी लाइन पकड़ने की होती है क्‍योंकि भारत में गेंद तेजी से बाउंड्री लाइन के पार जाती है। वैरिएशन की बात करूं तो मैं पिच पर निर्भर रहता हूं। अगर पिच पर मदद हासिल नहीं है तो वैरिएशन का ज्‍यादा से ज्‍यादा उपयोग करता हूं।'

Quick Links