Jason Gillespie Predicition on Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी इस बार काफी ज्यादा गंभीर हैं और पिछली तीन सीरीज हार का बदलना लेने को उतावले हैं। अभी सीरीज को शुरू होने में काफी समय बाकी है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर्स ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के विजेता को लेकर भविष्वाणी करनी शुरू कर दी है। इस बीच पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कोच जेसन गेलेस्पी ने भी भविष्वाणी करते हुए की है और ऑस्ट्रेलिया को विजेता बताया है।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी चौकड़ी भारतीय बल्लेबाजों पर पड़ेगी भारी
जेसन गेलेस्पी का मानना है कि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को चौकड़ी भारतीय बल्लेबाजों पर इस बार भारी पड़ेगी। बता दें कि भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार की बजाय पांच मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे रोमांच और भी ज्यादा बढ़ेगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पिछली दो टेस्ट सीरीज में धूल चटाई है। इस वजह से मेजबान जरूर दबाव में होंगे।
फॉक्स स्टार को दिए इंटरव्यू में गेलेस्पी ने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को सपोर्ट करूंगा और मुझे यकीन है कि वो रिजल्ट बदलने के लिए काबिल हैं। वो देश के बेस्ट गेंदबाज हैं और उनके रिकॉर्ड उनकी कामयाबी को बयां करते हैं।
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इस साइकिल में प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी है और अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। गेलेस्पी ने भारतीय टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और वो पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हालिया सीरीज में ऑस्ट्रलिया को शिकस्त दी है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के पास भारत को हराने का मौका है।
पांच मैचों की इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मैच से होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलेगी। अगले कुछ महीनों में रोहित शर्मा एन्ड कंपनी को कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इनमें से पांच मैच जीतकर टीम इंडिया डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंच सकती है।