जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आईपीएल में धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है और अब उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी। जसप्रीत बुमराह हर प्रारूप में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने का काम करते हैं। यही वजह है कि उनकी हर जगह चर्चा होती है। जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का बयान आया है।
जेसन गिलेस्पी ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर बताया है। इसके अलावा जेसन गिलेस्पी ने जसप्रीत बुमराह के लिए कहा कि जब वह करियर खत्म करेंगे तब तीनों प्रारूप में महान गेंदबाज बनकर निकलेंगे। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की भी गिलेस्पी ने काफी तारीफ की।
जसप्रीत बुमराह रहे थे आईपीएल में धाकड़
गौरतलब है कि हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में जसप्रीत बुमराह शुरुआती कुछ मैचों के बाद लय हासिल करने में कामयाब रहे थे। बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए 27 विकेट चटकाए और सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए रन रोकने का काम भी बखूबी किया था।
जेसन गिलेस्पी ने अपने जमाने के भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तुलना में इस समय गेंदबाजी ज्यादा बेहतर बताई। उन्होंने कहा कि मैं उस समय के गेंदबाजों का अनादर नहीं कर रहा हूँ लेकिन अपना नजरिया बता रहा हूँ।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुँच गई है और खिलाड़ियों ने कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अभ्यास शुरू कर दिया है। दौरे की शुरुआत में दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी इसके बाद टी20 और अंत में टेस्ट सीरीज खेली जानी है। देखना होगा कि भारतीय टीम का खेल कैसा रहता है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान टीम को टेस्ट और वनडे में पटखनी दी थी। कुछ वैसा ही प्रदर्शन भारतीय टीम इस बार भी दोहराना चाहेगी।