सुनील गावस्कर पर भड़का ऑस्ट्रेलिया का पूर्व गेंदबाज, पाकिस्तान को लेकर किए गए कमेंट पर झाड़ा; जानें पूरा मामला

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 2 - Source: Getty

Jason Gillespie slams Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में बुरी तरह हराया था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम एक भी बार अच्छी स्थिति में नहीं नजर आई थी। बल्लेबाजी करते समय वे रन बनाने के लिए तरस रहे थे तो वहीं गेंदबाजी में उन्हें विकेट के लिए भी तरसना पड़ा था। टूर्नामेंट में उन्हें एक भी जीत नहीं मिल सकी और वे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे। भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने इसके बाद एक बयान दिया जो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को काफी बुरा लगा है।

Ad
गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा था, भारत की कोई बी टीम भी पाकिस्तान की सबसे मजबूत टीम को हरा सकती है। सी टीम पर मुझे थोड़ा संदेह है, लेकिन बी टीम ऐसा कर सकती है।

अब इसी बयान पर पाकिस्तान के टेस्ट कोच रह चुके गिलेस्पी ने प्रतिक्रिया दी है और काफी नाराजगी भी जाहिर की है। गिलेस्पी का कहना है कि यदि अच्छी बैकिंग मिले तो पाकिस्तान के पास किसी भी टीम को हराने वाले टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा, मैंने सुनील गावस्कर का वो कमेंट देखा जिसमें उन्होंने कहा है कि इंडिया की बी या सी टीम भी पाकिस्तान की टॉप टीम को हरा सकती है। ये बहुत ही वाहियात बात है।

गिलेस्पी ने जब पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफा दिया था तब उन्होंने अहम फैसलों में खुद को शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। गिलेस्पी का कहना था कि टीम चयन में उनका इनपुट नहीं लिया जाता था और कई बार तो टीम चुन लेने के बाद उन्हें खबर दी जाती थी। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्होंने पाकिस्तान के वनडे टीम की भी कप्तानी की थी और पहली बार पाकिस्तान को वहां वनडे सीरीज में जीत दिलाई थी। हालांकि, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहा तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया। ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थीं कि गिलेस्पी को पुराने कॉन्ट्रैक्ट में ही अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा रही थी। गिलेस्पी का कहना था कि जिम्मेदारी बढ़ने पर कॉन्ट्रैक्ट भी नया बनना चाहिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications