West Indies Players in IPL Mega Auction 2025: क्रिकेट जगत की सबसे पंसदीदा टी20 लीग में से एक आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 24 और 25 नवंबर को होने वाले इस मेगा ऑक्शन के लिए देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें वेस्टइंडीज के भी 33 खिलाड़ी उतरने वाले हैं।
आईपीएल में हमेशा से ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। जिसमें कुछ ऐसे प्लेयर्स रहे हैं, जिन्होंने खास पहचान बनाई है। हालांकि, कई बार कुछ खिलाड़ियों को अनसोल्ड भी रहना पड़ा है। इस बार भी कुछ कैरेबियाई प्लेयर्स अनसोल्ड हो सकते हैं, ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
3. ब्रैंडन किंग
युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक ब्रैंडन किंग ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के बूते अपनी पहचान बनाई। ये सलामी बल्लेबाज इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम में भी शामिल हो गया और यहां पर वो कुछ सालों से खेल रहे हैं। ब्रैंडन किंग एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो कई मौको पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इस खिलाड़ी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। लेकिन आईपीएल में खेलने का सपना एक बार फिर से टूट सकता है। किंग मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे, लेकिन उन पर कोई टीम दांव लगाएगी, ऐसा मुश्किल ही दिख रहा है।
2. रोस्टन चेस
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी रोस्टन चेस एक उपयोगी खिलाड़ी हैं। यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बतौर स्पिन गेंदबाज के साथ ही बल्लेबाजी के रूप में उपयोगी योगदान देता है। रोस्टन आईपीएल के मेगा ऑक्शन में एक बार फिर से नजर आएंगे। लेकिन इस कैरेबियाई खिलाड़ी को ऑक्शन में शायद ही कोई खरीददार मिले। ऐसे में वो एक बार फिर से अनसोल्ड जा सकते हैं।
1. जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ये कैरेबियाई खिलाड़ी पिछले कई सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा रहा है। होल्डर वेस्टइंडीज के साथ ही विश्व क्रिकेट में अलग-अलग टी20 लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं, जिसमें वो आईपीएल में भी कुछ फ्रेंचाइजी के साथ खेल चुके हैं। इस खिलाड़ी को आखिरी बार 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में देखा गया था। एक बार फिर से वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, लेकिन लगता नहीं है कि उन्हें इस बार कोई टीम भाव देने वाली है।