इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हाशिम अमला ने टी20 ब्लास्ट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
टी20 ब्लास्ट में जेसन रॉय और हाशिम अमला सरे टीम का हिस्सा हैं। गुरुवार को केंट के खिलाफ दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम की तरफ से ओपनिंग करते हुए जबरदस्त शतकीय साझेदारी की। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 114 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
जेसन रॉय और हाशिम अमला की जबरदस्त बल्लेबाजी
जेसन रॉय ने 42 गेंद पर 8 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 56 रन बनाए। वहीं हाशिम अमला ने 53 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद विल जैक्स ने 18 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। हाशिम अमला की बैटिंग देखकर लगा ही नहीं की वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनके और जेसन रॉय की बेहतरीन पारी की बदौलत सरे ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
लक्ष्य का पीछा करते हुए केंट की टीम 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना पाई। जो डेनली ने 16 और सैम बिलिंग्स ने 18 रनों की पारी खेली। जैक लीनिंग ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। सरे की तरफ से विल जैक्स ने गेंदबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। केंट की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से उन्हें एक अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के 3 युवा खिलाड़ी जिन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही सबको प्रभावित किया