इंग्लैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलने से मना कर दिया और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि जेसन रॉय इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं और केवल फ्रेंचाइज क्रिकेट खेल सकते हैं।
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने एक बड़ा बदलाव करते हुए सभी को चौंकाया है। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर हैरी ब्रूक को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज बल्लेबाज जेसन रॉय को बाहर करने का कठिन फैसला लिया।
जेसन रॉय अब इंग्लैंड के लिए आगे नहीं खेलेंगे - रिपोर्ट
वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने के बाद जेसन रॉय ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया। वहीं द गार्जियन की खबर के मुताबिक जेसन रॉय ने शायद अब अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेल लिया है और वो आगे इंग्लैंड की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि जेसन रॉय सिर्फ टी20 लीग्स में ही खेल सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी खबरें आई थीं कि जेसन रॉय इंग्लैंड टीम का कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा कर सिर्फ टी20 लीग्स में खेल सकते हैं। कहा जा रहा था कि जेसन रॉय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट से किनारा करके मेजर लीग क्रिकेट में LA नाइट राइडर्स के साथ दो साल का करार करेंगे। हालांकि बाद में जेसन रॉय ने इन खबरों को अफवाह बताया था और कहा था कि वो इंग्लैंड टीम को कभी नहीं छोड़ेंगे। अब एक बार फिर इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं।